अखिल भारतीय चिकित्सक एसोसिएशन दिल्ली टीम की घोषणा

आज दिल्ली के द्वारका होटल में दिल्ली के वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सको की मांग पर अखिल भारतीय चिकित्सक एसोसिएशन रजिस्टर्ड भारत सरकार दिल्ली टीम का ग़ठन किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ डीसी प्रजापति ने मेहनती, वरिष्ठ, युवा, महिला चिकित्सको को टीम में वरीयता दी है डॉ ज्योति अरोरा के नेतृत्व में दिल्ली टीम का आगाज़ किया गया जिसमें महासचिव डॉ नेहा,डॉ हुमा, डॉ मनीषा को चुनकर अपनी बेहतर 55 पदाधिकारियों की टीम की घोषणा की इस अवसर पर डॉ प्रजापति ने बताया कि आज के समय मे होम्योपैथी एक बेहतर विकल्प है रोगों को काबू में करने का।

उन्होंने बताया कि ऑर्गनाइजेशन नए होम्योपैथ चिकित्सको के क्लीनिक खुलवाने में मदद करेगा, इसके साथ लीगल मदद,कॉलेजों का स्तर सुधारना, चिकित्सको के लिए सेमिनार भवन को बनाना व होम्योपैथी व होम्योपैथ में आ रही सभी समस्याओं को दूर करने के लिए कृत संकल्प है।

वरिष्ठ चिकित्सक व लेखक प्रोफ़ेसर डॉ अनिल सिंघल जी बताया कि होम्योपैथी में हम मिलकर बहुत सुधार करेंगे।

डॉ ज्योति अरोरा ने बताया कि दिल्ली में कई अनाथालय , वृद्ध आश्रम, ब्लाइंड स्कूल है उनमें हम निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करेंगे। डॉ नेहा कथूरिया ने बताया कि हम घर – घर  होम्योपैथी पहुंचाएंगे।

डॉ वी के मल्होत्रा ने बताया कि इस एसोसिएशन से हमे उम्मीद है कि होम्योपैथी का विकास होगा। डॉ रामकुमार डॉ विभा सेठ  ने युवा चिकित्सको को अपने कार्यक्रम का हिस्सा बनाने की बात कही।

डॉ हुमा डॉ मनीषा, डॉ कल्पना डॉ सुनीता जैन,डॉ अर्चना मीना ने बताया कि हम  प्राकृतिक आपदाओं में पहले हम सेवाएं देंगे।

Leave a Comment